3:56 am Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ के साथ नवनिर्मित एस.ओ.जी कार्यालय एवं सर्विलान्स कार्यालय का फीता काटकर लोकार्पण किया गया।*

*जनपद बदायूँ में श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, बरेली द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ के साथ नवनिर्मित एस.ओ.जी कार्यालय एवं सर्विलान्स कार्यालय का फीता काटकर लोकार्पण किया गया।*

आज दिनाँक 22.03.2025 को श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, बरेली श्री रमित शर्मा का जनपद बदायूँ में आगमन हुआ। महोदय का स्वागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ डा0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा कैम्प कार्यालय पर पुष्प गुच्छ देकर किया गया। तत्पश्चात् महोदय को गार्ड आफ ऑनर दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आवास परिसर में में एस.ओ.जी / सर्विलान्स कार्यालय का नवनिर्माण हुआ है जिसका लोकार्पण श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक श्री रमित शर्मा के कर कमलों द्वारा पूर्ण हुआ। महोदय द्वारा फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया गया तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ की सरहाना करते हुए एस.ओ.जी एवं सर्विलान्स टीम को उनके नये भवन हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री अमित किशोर श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर श्री रजनीश कुमार उपध्याय, क्षेत्राधिकारी उझानी श्री शक्ति सिंह, आर0आई0 श्री इन्द्रजीत सिंह व अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।