बदायूँ ज़िले के नव-निर्वाचित ज़िलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने पदभार ग्रहण करने के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर ज़िलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने बदायूँ के विकास, प्रशासनिक सुधार और जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बदायूँ के सर्वांगीण विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और संगठन को मज़बूत करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस भेंटवार्ता में ज़िले के अधूरे विकास कार्यों को गति देने, कानून व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाने तथा जनसुविधाओं को बेहतर बनाने पर विशेष बल दिया गया। ज़िलाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि संगठन पूरी निष्ठा से जनसेवा और विकास कार्यों में जुटा रहेगा।
इस अवसर पर ज़िला संयोजक आईटी विभाग संदीप चौहान,समाजसेविका शुभ्रा गुप्ता,पार्थ गुप्ता उपस्थित रहे।
——— सौम्य सोनी जिला बदायूं