8:47 pm Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

होली मिलने रिस्तेदारी में गया था परिवार घर में लाखों का सामान जलकर हुआ राख

होली मिलने रिस्तेदारी में गया था परिवार घर में लाखों का सामान जलकर हुआ राख
अस्सी हजार नगदी सहित सोने चांदी के आभूषण जलकर हुए राख

कुंवर गांव । अचानक झोपड़ी नुमा घर में भीषण आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया ।वहीं अस्सी हजार रुपए की नगदी सहित आभूषण भी जलकर राख हो गए।हल्का लेखपाल ने आग से हुए नुकसान का आंकलन किया है ।
शुक्रवार दोपहर कुंवर गांव थाना क्षेत्र के गांव ललेई में हरीश चंद्र, मुनेन्द्र , सत्यवीर पुत्रगण नेत्रपाल के घर में अचानक आग लग गई घर पर कोई नहीं था आदमी काम पर व महिलाएं रिस्तेदारी में होली मिलने गई हुई थी। शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे अचानक झोपड़ी नुमा घर में आग लगी ।आग की तेज लपटें उठने लगी तो गांव में अफरातफरी मच गई कोई बाल्टी कोई डिब्बा लेकर भाग खड़ा हुआ किसी तरह आग पर काबू पाया तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया परिवार वालों के मुताबिक आग से 80 हजार रुपए नगद व सोने चांदी के आभूषण जलकर राख हो गए घर कोई सामान नहीं बचा परिजन जो कपड़े शरीर में पहने थे वही बचे बाकी घर में रखे कपड़े , गद्दा ,लिहाफ ,कम्बल, मोबाइल ,सभी जलकर राख हो गए । ग्रामीणों सूचना परिजनों को दी तो परिवार के लोगों में हड़कंप मच गया वह रोते बिलखते घर पहुंचे और आग से हुए नुकसान की सूचना हल्का लेखपाल को दी । जहां हल्का लेखपाल राजवीर ने मौके पर पहुंचकर आग से हुई क्षति का आंकलन किया है ।।
रिपोर्टर अनुज रस्तोगी कुंवरगांव

error: Content is protected !!