*।।*
भारत सरकार के डिजिटल कृषि मिशन को सफल बनाने के लिये व इस वृहद कार्य में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित करने हेतु भारत सरकार के माई भारत पोर्टल के माध्यम से फॉर्मर रजिस्ट्री के कार्य को बल देने हेतु जनपद के विभिन्न विकासखंडों के लिए अनुभवात्मक शिक्षण का अवसर दिया जा रहा है जिसके अंतर्गत युवा अपने विकासखण्ड की विभिन्न ग्राम पंचायतों अंतर्गत ग्रामों में किसान पंजीकरण के कार्य को अपनी कार्यकुशलता, कर्मठता से गति देकर सफल बना सकते हैं व भारत सरकार के माई भारत पोर्टल से जुड़कर अपने कौशल व नेतृत्व क्षमता को विकसित करते हुए सामुदायिक सेवा से जुड़े विभिन्न क्षेत्रो में भी अपना बहुमूल्य योगदान दे सकते हैं और राष्ट्र निर्माण की विभिन्न गतिविधियों से भी जुड़ सकते हैं जिससे उनका सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास भी सुनिश्चित हो सकेगा। कार्यक्रम में आयोजन जे एस पी जी कॉलेज बदायूं के सभागार में किया गया।कार्यक्रम में लेखा एवं कार्यकम पर्यवेक्षक श्री संजीव कुमार श्रीवास्तव एवं रविन्द्र पाल सिंह द्वारा विभिन्न विकासखंडों के युवाओं को फार्मर सहायक मोबाइल एप्प द्वारा फार्मर रजिस्ट्री सम्बन्धी सम्पूर्ण जानकारी उपस्थित सभी युवाओं को कार्यक्रम के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए डिजिटल कृषि मिशन में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर निदेशक विकास यादव , राहुल कुमार ,छबिराम , अनिल द्विवेदी, उत्पल मिश्र, राहुल यादव, सुधीर सिंह, पूर्णिमा गौड़,प्रदीप यादव सहित भारी संख्या में माई भारत स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
