बदायूँ: 20 मार्च। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय, बदायूँ द्वारा 40 प्रतिशत या उससे अधिक (पैरों से) दिव्यांगता वाले दिव्यांगजन के हितार्थ ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराये जाने की योजना के अन्तर्गत जनपद बदायूँ हेतु जेम पोर्टल पर बिड के माध्यम से 140 ट्राईसाइकिल क्रय किये जाने की निविदा प्रसारित की गयी है।
उन्होंने ट्राईसाइकिल के निर्माताओं व विक्रेताओं को सूचित करते हुए बताया है कि इन ट्राईसाइकिल की निविदा में प्रदत्त नियमों एवं शर्तों के अनुरूप प्रतिभाग कर सकते हैं। अन्य किसी भी प्रकार की सूचना एवं जानकारी हेतु कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी के कक्ष संख्या 103 विकास भवन बदायूँ में सम्पर्क किया जा सकता है।
—- सौम्य सोनी जिला बदायूं
