।
मदर एथीना स्कूल में आज कक्षा प्लेगु्रप से कक्षा-8 तक के विद्यार्थियों ने रंगों से खेलते हुए रंगों के विषय में ज्ञान अर्जित किया साथ ही प्रकृति एवं जीवन में रंगों के विशेष महŸव के बारे में जाना।
विद्यालय की निदेशिका महोदया चयनिका सारस्वत ने इस प्रकार की अनुभवात्मक शिक्षा को महŸवपूर्ण बताया है तथा इस अवसर पर उनके जीवन को खुशियों के रंगों से भरने की कामना की है।
