1:23 am Monday , 26 May 2025
BREAKING NEWS

मदर एथीना स्कूल में बच्चों ने रंग खेलकर रंगों का ज्ञान अर्जित किया


मदर एथीना स्कूल में आज कक्षा प्लेगु्रप से कक्षा-8 तक के विद्यार्थियों ने रंगों से खेलते हुए रंगों के विषय में ज्ञान अर्जित किया साथ ही प्रकृति एवं जीवन में रंगों के विशेष महŸव के बारे में जाना।
विद्यालय की निदेशिका महोदया चयनिका सारस्वत ने इस प्रकार की अनुभवात्मक शिक्षा को महŸवपूर्ण बताया है तथा इस अवसर पर उनके जीवन को खुशियों के रंगों से भरने की कामना की है।

error: Content is protected !!