श्री राम चंद्र मिशन, हार्टफुलनेस संस्था और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में सालारपुर के ग्राम कुनार में आज दूसरा दिवस पूर्ण हुआl कुनार में कल शिविर समापन होगा। फिर होली के उपरांत एकात्म अभियान शिविर पुनः प्रारम्भ होगा। प्रशिक्षक अशोक कुमार सिंह ने इस अवसर पर सभी ग्रामीण वासियों को हार्टफुलनेस के सभी अभ्यासों की जानकारी देते हुए जीवन में उसकी उपयोगिता पर चर्चा की। सुभाष यादव, रुपेंद्र पाल, सपना, पुष्पेन्द्र सिंह, नेम सिंह, संजीव कुमार सिंह, अवनेश्वर सिंह, लखन सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।
