कुंवर गांव । सालारपुर ब्लाक क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय फरीदपुर चकोलर के तीन छात्रों ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में इस वर्ष सफलता हासिल की है छात्रवृत्ति परीक्षा 10 नवम्बर को हुई थी ।परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को कक्षा 9 से 12वीं तक प्रित वर्ष 12000 रुपए छात्रवृत्ति के रुप में मिलेंगे ।
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में फरीदपुर चकोलर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 8 के तीन छात्र दिव्यांश बाबू ने 24वीं ,रोहित कुमार ने 26वीं व हरीश बाबू ने 27वीं रैंक प्राप्त की है ।
रिजल्ट देखने के बाद तीनों छात्र खुश नजर आए प्रधानाध्यापिका इंदू सक्सेना का कहना इस सफलता में विद्यायल के समस्त शिक्षकों व उनके माता पिता का विषेश योगदान रहा प्रधानाध्यापिका ने सभी को सम्मानित किया और खुशी मनाई उन्होंने बताया परीक्षा में विद्यालय का नाम रोशन करने वाले तीनों छात्र बधाई के पात्र हैं इसका श्रेय उनके माता पिता को जाता है।
