11:13 pm Tuesday , 27 May 2025
BREAKING NEWS

दो बाइक की आमने-सामने हुई भिड़ंत में तीन लोगों की मौत, एक बालक समेत दो लोग घायल

बदायूं। बुधवार शाम बिसौली में बड़ा हादसा हो गया। दो बाइक की आमने-सामने हुई भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गईं जबकि एक बालक समेत दो लोग घायल हो गए।

यह हादसा आसफपुर रोड पर मौजमपुर मोड़ के पास हुआ। अनियंत्रित हुई दोनों बाइक पर एक बालक समेत पांच लोग सवार थे। हादसे में अनिल पुत्र बाबू निवासी मुड़िया धुरेकी, मुकेश पुत्र ताराचंद निवासी मुड़िया धुरेकी तथा राजकुमार पुत्र हरिशंकर निवासी रतनपुर कोठी की मौत हो गई जबकि रतनपुर कोठी निवासी नितिन पुत्र धीरेंद्र घायल हो गया। अनिल के 10 साल के बेटे आनंद को भी काफी चोटें आईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

error: Content is protected !!