सहसवान: डीपाल जूनियर हाईस्कूल जरीफपुर गढ़िया में कार्यक्रम आयोजित कर पिछले दिनों हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
प्रधानाचार्य धर्मेश शर्मा ने पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इससे छात्र छात्राओं में उत्साह बढ़ता है। साथ ही और बेहतर करने की ललक पैदा होती है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों विद्यालय में सामान्य ज्ञान, भाषण, स्पैलाथान, निबंध, मेंहदी, मोमबत्ती सजाओ, रंगोली, ड्रांइग, कार्ड मेकिंग, फैंसी ड्रेस और विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कोमल, आशीष रतन शाक्य, इंद्रजीत, आयुष शाक्य, राखी, आराध्या, रोशनी, उपेन्द्र, गौरव, अनमोल,आकांक्षा, अमित, शिवम, हरिबाबू, जयशिखा, अंजली, सादमा बी, पूजा, नेहा, अनन्या, गोपी, गुंजन, निशा, अनुराधा, चांदनी, दलवीर, प्रियंका, उपमा, अपेक्षा, रिपेश, निशांत, गंगादेव, उपासना, संजीव, मितांश, राशि, सक्षम आदि छात्र छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन की ओर से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में धर्मेश शर्मा, रामनिवास, हरिराज, मुकेश बाबू, प्रेमपाल सिंह, राजपाल सिंह, धर्मेंद्र सिंह, पिंकी शाक्य, प्रियंका राय, रिचा सक्सेना, विपिन कुमार, कपिल शर्मा, पंकज भारती, रितु यादव आदि का विशेष सहयोग रहा।
जिला संवाददाता डाo राशिद अली खान
