बिल्सी बदायूं रोड स्थित फ्यूचर लीडर्स स्कूल द्वारा स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया जा रहा है जो दिनांक 27 फरवरी से 3 मार्च तक चलेगा। इसका भव्य शुभारंभ आज बिल्सी एस.डी.एम. रिपुदमन सिंह ने फीता काटकर किया और बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि खेलों में प्रतिभाग करने से बच्चे न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत होते हैं।
खेल में सफलता उस समय आती है जब आप स्थिरता और मेहनत से उसकी दिशा में बढ़ते हैं। फिर आप खेल ही नहीं बल्कि कैसे आगे बढ़ना है और कैसे संघर्ष करना है भी सीखते हैं।
इसमें बच्चों ने विभिन्न प्रकार के खेल जैसे 50 मीटर रेस, 100 मीटर रेस ,200 मीटर रेस, वॉली बॉल, खो खो आदि खेलो का आयोजन किया जिसमें सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने हाउस वाइज प्रतिभाग किया। 100 मीटर रेस में कक्षा 8 से वैभव और चाहत कक्षा 7 से सुमित और पायल कक्षा 6 से इशिता और प्रदीप कक्षा 4 से मानवी, रूपेश और योगेश कक्षा 3 से अंशु, कौशल, अंशिका और अदनान कक्षा 2 से अमन आर्य , काव्या सिंह, अभिनव यादव और शिवम प्रथम कक्षा 1 कृष्णा कुमार, वंशिका संगम और ईशा वर्मा प्रथम स्थान पर रहे। स्पोर्ट्स मीट का संचालन रवीना(पीटीआई),शैलेंद्र सिंह, कीर्ति सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर वी.पी. सिंह ने कहा कि खेल हमारे मानसिक एवं शारीरिक विकास में सहायक हैं इनका आयोजन अत्यंत आवश्यक है। विद्यालय के एम.डी. राहुल सिंह ने कहा कि खेलों से बच्चों में प्रतिस्पर्धा क्षमता का विकास होता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया एवं उन्हें खेलने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर अकेडमिक हेड सी.के. शर्मा जूनियर कॉर्डिनेटर परमेंद्र सिंह, प्राइमरी कॉर्डिनेटर राखी गुप्ता, पूनम चौहान, केशव शर्मा, रूबी मौर्य, प्रशांत सिंह, मुनीश शर्मा, रूमा सक्सेना, अंशु वाष्र्णेय, ट्विंकल जैन, अंजली सिंह, साक्षी, राधिका माहेश्वरी, दीक्षा वाष्र्णेय, नाहिद सैफी, पूनम पाल, आयुष कुमार सिंह, विशेष चौहान, प्रशांत सिंह, आकांक्षा राठौर, रागिनी मिश्रा, रंजना, रोमा आर्य, यशी गुप्ता, शिवानी सिंह, साक्षी गुप्ता,श्रुति कीर्ति,और रचना देवल, वंशिका माहेश्वरी और आकांक्षा गौतम शामिल रहें।
