उझानी बदायूं 14 फरवरी। नगर के स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय पं शिवदत्त रावत के परिवार की बेटी सत्यंम रावत ने नगर के साथ ही जिले का मान बढ़ाया है वह सेना में लेफ्टिनेंट बनकर जम्मू-कश्मीर में तैनात होकर देश सेवा कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के गांव मल्लामई निवासी हाल निवासी मोहल्ला अयोध्या गंज के रिटायर्ड केप्टन मुकेश रावत की बेटी सत्यंम शुरू से मेधावी रही। मां रतन रावत ने बताया कि सत्यंम शुरू से फोज में जाने का सपना देखती थी। ओर उसने अपने आप को उसी हिसाब से ढाल लिया। सत्यंम की इस कामयाबी पर परिजनों मे खुशी का माहौल है। चाचा प्रवीण शर्मा उर्फ नीटू शर्मा ने बताया कि पड़ोसी व मोहल्ले वाले व गांव से आऐ लोगों ने घर आकर बिटिया की इस कामयाबी पर माता-पिता को बधाई व शुभकामनाएं दी। कल ही ट्रेनिंग पूरी कर सत्यंम की जम्मू में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनाती हुई है। आने पर स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा। ——————* राजेश वार्ष्णेय एमके।
