******** उझानी बदांयू 5 फरवरी। नगर के मोहल्ला बहादुरगंज के शिव शक्ति राधा कृष्ण हनुमान मंदिर कुआ वाले पर मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय समारोह आज से शुरू हो गया। आज सभी भगवान् का विधि विधान के साथ पूजन किया गया जिसमे शिव परिबार दुर्गे माँ हनुमान जी राधा कृष्ण आदि का आचार्य पंडित सुरेश चंद्र शर्मा, पंडित सतीश चंद्र मिश्रा, पंडित रमाकांत, शर्मा.पंडित शिवम्, ने सभी भगवान् का बेदी का पूजन किया। जिसमे हरीश यादव, राजेश यादव ,केदार, राठौर ,राजू राठौर राधा यादव, कुंज यादव,आदि भक्त उपस्थित रहे। शिवम् शर्मा ने बताया कि मोहल्ला बहादुर गंज शिव शक्ति राधा कृष्ण हनुमान मंदिर से मूर्तियों की शोभायात्रा कल सुबह 9 बजे निकाली जायगी ।
