वजीरगंज बदायूं
जनपद बरेली के कस्बा सिरौली निवासी उद्योगपति श्री बालाजी पेट्रोलियम एवं बालाजी ज्वेलर्स के मालिक अंकित रस्तोगी पुत्र अक्षत रस्तोगी ने कस्बा वजीरगंज के विकलांग आश्रम में दिव्यांगों एवं बेसहारों को कंबल के साथ-साथ फल मिठाई एवं दक्षिण भेंट की वहीं विकलांग आश्रम के बच्चों ने रस्तोगी परिवार की संपन्नता एवं उनके ऐश्वर्य की ईश्वर से प्रार्थना की
वजीगंज विकलांग आश्रम के संस्थापक अध्यक्ष उनीश पाल सिंह यादव ने बताया की विकलांग आश्रम में बहुत दूर-दूर से आकर लोग दिव्यांग बच्चों को उपहार सहित अन्य वस्तु में भेंट कर लाभ पुष्प अर्जित करते हैं अतः आप सभी लोगों को भी मानव जीवन में मानव सेवा करते रहना चाहिए
इस अवसर पर आश्रम प्रभारी सुनीरा सिंह गौर सदस्य जिला पंचायत बगरैन आकाश कुमार दीपक पाल विनोद कुमार चंचल कुमार सौरभ सिंह पास समस्त आश्रम वासी उपस्थित है
