कांग्रेस जनों ने कछला गंगा भागीरथी घाट पर कुंभ प्रयागराज में स्वर्गवासी हुए श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि दी एवं घायलों को जल्द स्वस्थ होने के कामना की*
बदायूं 29 जनवरी 2025 आज प्रांतीय आवाहन पर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ताओं ने बदायूं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में बदायूं जनपद के कछला भागीरथी घाट पर पहुंचकर आज प्रातः प्रयागराज कुंभ में जो श्रद्धालु भगदड़ में स्वर्गवासी हुए हैं उनको श्रद्धांजलि अर्पित की एवं घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना गंगा मां से की। श्रद्धांजलि देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा की कुंभ प्रयागराज में जो घटना हुई है उसमें निश्चित रूप से प्रशासन की लापरवाही है और सभी संत और श्रद्धालु जो प्रयागराज में है वह कह रहे हैं कि वीवीआईपी और वीआईपी को गंगा स्नान करने से ही अव्यवस्था फैलती है जिसके कारण यह घटना घटी और आगे भी कोई बड़ी घटना हो सकती है अतः जिला कांग्रेस कमेटी मांग करती है कि वीवीआईपी और वीआईपी स्नान प्रथा प्रयागराज कुंभ में बंद होना चाहिए जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मोरपाल प्रजापति ने कहा की सरकार द्वारा जो लोग श्रद्धालु स्वर्गवासी हुए हैं उनको सरकार द्वारा उचित मुआवजा मिलना चाहिए एवं जो घायल है उनके उपचार की सर्वोत्तम व्यवस्था सरकार को तुरंत करनी चाहिए। जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन ने कहा कि धर्म स्थल पर प्रशासन को अनुशासन से कार्य करना चाहिए था जिससे इतनी बड़ी घटना को रोका जा सकता था , जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव राजीव तोमर ने आगे ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना होने पाए इसके लिए सरकार को प्रभावी कदम उठाने की बात कही। श्रद्धांजलि सभा में सुशील कुमार, धर्मेंद्र कुमार शर्मा, सचिन कुमार ,रामपाल दयाराम, श्रेयांस कुमार, प्रशांत वाल्मीकि, सोमेंद्र सागर आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे ।