4:02 pm Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

नरैनी – एनएसएस शिविर में 250 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण

राजीव सक्सेना
नरैनी(बदायूं)।। सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन प्राथमिक विद्यालय कोट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसौली की चिकित्सा टीम के द्वारा राष्ट्रीय ओरल हेल्थ कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम वासियों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण कार्यक्रम हुआ। जिसमें ग्राम कोट के ग्रामीण शामिल हुए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसौली के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा पंकज शर्मा ने स्वयं सेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ रहने के लिए खानपान में संतुलन,व्यायाम करना चाहिये व बीड़ी, तंबाकू, गुड़ाखु से बचने की सलाह दी। शिविर में दन्त चिकित्सक डॉ अनु अग्रवाल व डा शोएब खान ने 250 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। 16 ब्लड प्रेशर के मरीज पाए गए। जिन्हें लगातार दवाईयां लेने की सलाह दी गई। शिविर में पांच मोतियाबिंद के मरीजों को आपरेशन के कराने को कहा गया। दवा वितरण में कौशल शर्मा ब्लाक प्रोगाम आफिसर, लोकेश कुमार सीएचओ के साथ-साथ एनएसएस स्वयंसेवकों का सहयोग रहा।
शिविर में कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार शर्मा,शहादत बख्श,प्रवीण मिश्रा,विपलब भारती भी रहे चंचल उपाध्याय,नीतू शर्मा, ज्योति सिंह,जीतू शर्मा अरुण सिंह आदि रहे।

error: Content is protected !!