4:11 am Thursday , 22 May 2025
BREAKING NEWS

10 फरवरी तक 6 सड़का पर लगंेगे श्रमिक पंजीकरण शिविर

बदायूँ: 09 जनवरी। अजीत कुमार कनौजिया ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव द्वारा दिये गये निर्देशो के अनुक्रम में निर्माण श्रमिकों के पंजीयन हेतु श्रमिक पंजीयन एवं योजनाओं की जानकारी देने हेतु नगर पालिका बदायूँ को लेबर अड्डा छः सडका पर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। 10 जनवरी 2025 से 10 फरवरी 2025 तक प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः 7ः30 बजे से 9ः30 बजे तक कैम्प में निर्माण श्रमिक अपना पंजीयन करा सकते हैं।
उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि विवरण के अनुसार पंजीयन कैम्पों का आयोजन सुनिश्चित करेंगे। कैम्प में उपस्थित होने वाले श्रमिकों का डेटाबेस भी तैयार करें तथा श्रमिकों को आधार से मोबाइल लिंक कराने की जानकारी भी प्रदान करें कि कक्ष सं0-27 कलेक्ट्रेट परिसर बदायूँ से आधार बनवाने के साथ ही किसी भी प्रकार का संशोधन या अपने आधार में मोबाइल न० लिंक करा सकते हैं। इसके साथ ही बाद में कैम्प में उपस्थित हुये श्रमिकों से फोन पर बात कर यह भी ज्ञात करें कि कितने लोगों ने पजीयन करा लिया है या पंजीयन कराने में कोई समस्या तो नहीं आ रही है। शिविरों के सफल आयोजन के लिए उन्होंने श्रम प्रवर्तन अधिकारी सतेन्द्र कुमार मिश्र को नोडल अधिकारी बनाया है, जिनका मोबाइल नम्बर 7084422813 है। जो स्वयं कैम्प में उपस्थित रहकर अपने निर्देशन में पंजीयन आदि की कार्यवाही सम्पन्न करायेंगे तथा कैम्प के अगले दिन प्रगति रिपोर्ट तैयार कराकर जिलाधिकारी को प्रेषित कराना सुनिश्चत करेंगे।