6:16 pm Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

भाकियू नेता को दी धमकी, पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन

भाकियू नेता को दी धमकी, पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन

बिल्सी। भारतीय किसान यूनियन और इसके कार्यकर्ताओं को गाली देने, जान से मारने की धमकी देने और संगठन के सम्मान को ठेस पहुँचाने के वाले व्यक्ति के आक्रोश व्यक्त करते हुए यूनियन के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय आह्वान पर आज बुधवार को स्थानीय कोतवाल को एक ज्ञापन सौंप कर उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जिसमें कहा गया है कि हाल ही में सोशल मीडिया पर दीपक फौजी नामक व्यक्ति ने हमारे संगठन, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह चढूनी और पूरे देश में सक्रिय हमारे लाखों कार्यकर्ताओं के खिलाफ अभद्र, अपमानजनक और धमकी भरे बयान दिए हैं। भारतीय किसान यूनियन एक ऐसा संगठन है, जिसने देश के किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए हर मोर्चे पर संघर्ष किया है। हमारे नेता, सरदार गुरनाम सिंह चढूनी, एक क्रांतिकारी किसान नेता हैं, जिन्होंने किसानों के हक के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया है। परंतु दीपक फौजी द्वारा हाल ही में पोस्ट किए गए वीडियो ने हमारे संगठन और हमारे संघर्ष की गरिमा को ठेस पहुँचाई है। उसके इस बयान ने कार्यकर्ताओं में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है। दीपक फौजी का यह आचरण अपराध की श्रेणी में आता है और यह भारतीय न्याय संहिता के तहत कठोर कार्रवाई की जाएं। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष इरशाद अली, अरशद अली, रहीस अहमद, परमेश्वरी, बाबू हुसैन, सराफत अली आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!