6:25 am Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

मुजरिया में बनी जिला पंचायत की गौशाला की बदहाली पर ग्रामीणों का आक्रोश।

मुजरिया में बनी जिला पंचायत की गौशाला की बदहाली पर ग्रामीणों का आक्रोश।

जिजाहट गांव के किसानों ने प्रदर्शन कर जिला प्रशासन से की जांच की मांग।

मुजरिया जिजाहट ग्राम पंचायत के मुजरिया चौराहा पर जिलापंचायत की भूमि पर बनी जिला पंचायत की गौशाला पर गायों की देखभाल न होने और गौशाला की बदहाली पर तथा गायों को सर्दी के मौसम मे कोई तिरपाल पन्नी आदि कि व्यवस्था नहीं है खुली हवा मे गाय ठिठोरति है ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है।जिला प्रशासन से गौशाला की जांच कराने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।
जिला पंचायत की ओर से मुजरिया चौराहे पर बनी नई गौशाला में केयर टेकर चरण सिंह की देखरेख में 25 गायों की क्षमता है लेकिन मात्र चार या पांच गाय गौशाला में बंधी पाई जाती हैं।
ग्रामीणों के मुताबिक गौशाला की गायों को रात में छोड़ दिया जाता है जो इधर उधर भटकती रहती हैं,फिर सुबह कुछ गायों को बांध दिया जाता है।जिजाहट गांव के ग्रामीणों ने जाड़े में ठिठुर रही 25 30 गायों को लाकर गुरुवार की शाम को गौशाला में बांध दिया,जिस पर केयर टेकर चरण सिंह ने विरोध किया साथ ही चौराहे पर पुरानी गौशाला के सामने लगे खोखा वाले के परिजनों ने भी विरोध किया।
ग्रामीणों ने गायों की दुर्दशा और केयर टेकर की ओर से किए गए विरोध में गौशाला पर प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन से जांच कर कार्यवाही की मांग की है।
इधर बता दें कि चौराहे पर पुरानी बनी गौशाला पर अवैध रूप से निर्माण करने की शिकायत पर विगत कुछ माह पूर्व मटकुली निवासी एक दुकानदार पर जिला प्रशासन की कार्यवाही भी हुई थी तब अवैध निर्माण रुका था,जिसके कारण आज फिर उसी दुकानदार के परिजनों ने ग्रामीणों का गायों को लाने पर विरोध किया।
गौशाला केयर टेकर और दुकानदार मिलकर पुरानी गौशाला में दुकानें बनवाना चाहते है जिसके कारण गायों को नहीं रखा जाता।जबकि जीजाहट के ग्रामीण इसकी देखभाल कर रहे है गाय मरणासन मे है आज पशुधन प्रसार अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह तोमर एवं पैरावेट एन पी एस सैलानी ने गौशाला मे दो गायों का उपचार भी किया