11:29 pm Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

पेड़ से लकड़ी काटते समय गिरे युवक ने 12 दिन बाद इलाज के दौरान तोड़ा दम परिवार में मचा कोहराम

बिना पोस्टमार्टम के परिजनों ने युवक का किया अंतिम संस्कार

कुंवर गांव संवाददाता

कुंवर गांव ।थाना क्षेत्र के गांव बादल में नीम के पेड़ पर लकड़ी काटते समय एक युवक नीचे गिर गया जिससे वह गंभीर रूप घायल हो गया था युवक की 12 दिन बाद इलाज के दौरान सोमवार सुबह लगभग आठ बजे मृत्यु हो गई। परिजनों ने बिना पुलिस कार्यवाही के युवक का कछला घाट पर ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया ।
घटना 26 दिसंबर 24 की है जहां बादल निवासी उमेश पुत्र अजीराम उम्र 26 वर्ष गांव के नजदीक नीम के पेड़ चढ़कर लकड़ी काट रहा था जहां उसका पैर फिसल गया जिससे वह पेड़ से जमीन पर आकर गिर गया परिजन आनन फानन में उसके निजी अस्पताल लेकर गए । परिजनों ने मेडिकल कालेज ,सैफई ,आदि कई जगह युवक इलाज कराया लेकिन स्वास्थ्य में आराम नहीं हुआ । सोमवार सुबह परिवार वाले युवक को मेडीकल कॉलेज ले जा रहे थे जहां युवक ने लगभग सुबह आठ बजे रास्ते में दम तोड़ दिया ।
परिजन युवक के शव को घर ले आए और बिना पोस्टमार्टम के कछला घाट पर युवक का अंतिम संस्कार कर दिया ।
युवक की शादी दो वर्ष पूर्व दूसरे प्रदेश की महिला से हुई थी युवक व एक लकड़ी व एक लड़का था ।
युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है युवक की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी।।

error: Content is protected !!