किशनी महेरा ने जीते सात मेडल
तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन स्टेडियम बदायूं में किया गया। सर्वप्रथम ज्योति सक्सेना द्वारा बैज तथा कंचन सक्सेना द्वारा केप पहना कर आदरणीय डी एम निधि श्रीवास्तव जी का स्वागत एवं सम्मान किया गया। तत्पश्चात प्रतियोगिताओं के शुभारंभ की घोषणा की गई। प्रथम दिन एथलेटिक्स तथा कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें दातागंज के किशनी मेहरा की नेम श्री ने 200 मीटर में द्वितीय, क्रांति ने ऊंची कूद में द्वितीय तथा कंचन ने गोला फेक में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बच्चों को जिला एथलेटिक्स संघ बदायूं के सचिव परवेज गाजी द्वारा प्रमाणपत्र तथा मेडल प्रदान किए गए। इस मौके पर राहुल चौबे जी, सचिव जिला ओलंपिक संघ मधुकर मिश्रा जी, जिला पीटीआई रामदास यादव जी, बी ई ओ नरेश जी तथा कांति प्रसाद जी आदि उपस्थित रहें।
