6:00 am Monday , 26 May 2025
BREAKING NEWS

जेसीआई इंडिया के तेलंगाना में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में सुधांशु गुप्ता आउटस्टैंडिंग पर्सनालिटी ऑफ द ईयर राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित

उझानी बदांयू 3 जनवरी 2025।

26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक तेलंगाना के हैदराबाद के नोवोटेल कन्वेंशन सेंटर में संपन्न हुए जेसीआई इंडिया के 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन में, जेसीआई के समर्पित और मानवता की सेवा में निरंतर सक्रिय सदस्य जेसी सुधांशु गुप्ता को “आउटस्टैंडिंग पर्सनालिटी ऑफ द ईयर” के राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार जेसी सुधांशु गुप्ता की 25 वर्षों की सेवा भावना, समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और जेसीआई इंडिया के मिशन और विजन को आगे बढ़ाने में उनके योगदान को मान्यता प्रदान करता है।

जेसी सुधांशु गुप्ता, विगत 25 वर्षों से जेसीआई इंडिया के सक्रिय सदस्य हैं, ने कई मानवता की सेवा के अनेको कार्यक्रमों को आयोजित किया व में भाग लिया है, जैसे वृद्ध आश्रमों के वृद्धजनो में तीर्थ यात्रा आयोजित करना, बाल आश्रमों में बच्चों को गर्म वस्त्र और भोजन प्रदान करना, कुष्ठ आश्रमों के लिए अन्न दान संग्रहित करना और वृक्षारोपण जैसे कई नेक कार्यों को आगे बढ़ाया है। उनका यह कार्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में प्रेरणास्त्रोत है।

हाल ही में, गर्ल्स ऑन व्हील्स परियोजना के तहत उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लगभग 120 से अधिक साइकिलों का वितरण मंडल स्तर पर किया गया जिसके ब्रांड एंबेसडर जेसी सुधांशु गुप्ता रहे जेसी सुधांशु गुप्ता ने यह सुनिश्चित किया की ऐसी छात्राएं जो आर्थिक दृष्टि से कमजोर हैं लेकिन पढ़ने की ललक है तो उनके विद्यालय से घर की दूरी को काम किया और उनके समय की बचत कर मेधावी छात्राएं अपने समय को स्किल डेवलपमेंट में उपयोग कर सकती हैं। जेसीआई इंडिया के मंडल स्तर पे “गर्ल्स ऑन व्हील्स” पायलट प्रोजेक्ट को सर्वश्रेष्ठ कम्युनिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया इस पुरस्कार को मंडल अध्यक्ष जेसी सुमित और जेसी गौरव अग्रवाल के द्वारा राष्ट्रीय सम्मेलन में प्राप्त किया गया l

जेसी सुधांशु गुप्ता को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिलने पर मंडल अध्यक्ष जेसी सुमित अग्रवाल, जेसी गौरव अग्रवाल, जेसी राजेश शर्मा और अन्य क्षेत्रीय नेताओं ने उन्हें बधाई दी। मंडल अध्यक्ष जेसी सुमित अग्रवाल ने कहा कि जेसीआई इंडिया का यह सम्मान जेसी सुधांशु गुप्ता के निरंतर संघर्ष और सेवा कार्यों को एक नई दिशा और प्रेरणा देने का काम करेगा, जो समाज की भलाई के लिए समर्पित है।
यह उपलब्धि मंडल दो के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, क्योंकि यह पहली बार है जब इस श्रेणी “आउटस्टैंडिंग पर्सनालिटी ऑफ द ईयर” के राष्ट्रीय अवार्ड किसी ग्रास रूट जेसीआई मेम्बर को पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर जेसीआई नोएडा एनसीआर के अध्यक्ष जेसी मृणाल गुप्ता, जेसी विमल, जेसी अक्षय, जेसी संतोष मोहन, जेसी अनुराग गुप्ता, जेसी सचिन, जेसी सुमन और अन्य मंडल कार्यकारिणी सदस्यों ने भी अपनी शुभकामनाएं दीं।——————–*** राजेश वार्ष्णेय एमके।

error: Content is protected !!