बिल्सी पुलिस ने चार को शांतिभंग में धरा
बिल्सी। कोतवाली पुलिस ने विभिन्न मामलों में चारलोगों को शांतिभंग के आरोप में कार्रवाई करते हुए एसडीएम कोर्ट में पेश किया है। कोतवाल राजेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया कि बीते दिन अभियुक्त आशीष, अनिल कुमार निवासी ग्राम रिसौली, प्रेमपाल निवासी ग्राम नगला डल्लू एवं महीलाल निवासी ग्राम छोलायन द्वारा गांव में झगड़ा कर शांतिभंग करने का प्रयास किया गया। जिसके बाद पुलिस ने सभी गिरफ्तार कर शांतिभंग के आरोप में कार्रवाई करते हुए उपजिलाधिकारी बिल्सी के कोर्ट के समक्ष पेश किया गया।