4:23 pm Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कृष्ण कान्त सरोज द्वारा थाना मुजरिया पर थाने के संबंधित विवेचकगण का अर्दली रूम

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कृष्ण कान्त सरोज द्वारा थाना मुजरिया पर थाने के संबंधित विवेचकगण का अर्दली रूम किया गया। अर्दली रूम के दौरान समस्त विवेचकों से लम्बित विवेचनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से वार्ता करते हुए लम्बित विवेचनाओं के कारण की समीक्षा की गयी एवं अकारण विवेचनाओं को लम्बित रखने वाले विवेचकों को सख्त हिदायत देते हुए निष्पक्ष ढंग से विवेचना करने व निर्धारित समय सीमा के भीतर विधिक व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही थाने पर पंजीकृत अभियोगों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व महिला संबंधित अपराधों के संबंध में समीक्षा की गयी। वांछितों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित/गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, भूमि सम्बन्धी विवादों का समाधान, रात्रि में चौराहे/तिराहे पर चैकिंग करके अपराधियों के संचरण पर रोक लगाने, अवैध शराब एवं अवैध शस्त्र रखने वालों व क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिये गये।

error: Content is protected !!