9:10 pm Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सामूहिक विवाह

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम दातागंज जनपद बदायूँ ।

यह आयोजन सामाजिक समता का प्रतीक है, जहां न जाति का बंधन, न क्षेत्र का बंधन और न ही मत-मज़हब का बंधन है।

आज दिनांक-14-12-2024 को माननीय ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’ के तहत थाना दातागंज क्षेत्रांतर्गत 107 जोड़ों के विवाह हेतु आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा0 विधायक श्री राजीव कुमार सिंह व ब्लॉक प्रमुख श्री अतेन्द्र विक्रम सिंह व अन्य जनप्रतिनिधी उपस्थित रहे। जिला मजिस्ट्रेट बदायूँ श्रीमती निधि श्रीवास्तव व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायू डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होकर 107 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान कर विवाह संपन्न कराया गया तथा सभी नवदंपत्तियों को सपरिवार शुभकामनाएं देकर उनके सुखमय जीवन की कामना की ।

error: Content is protected !!