8:46 pm Wednesday , 21 May 2025
BREAKING NEWS

महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ग्रीन डे

महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वाटिका 2 एवं वाटिका 3 के बच्चों द्वारा ग्रीन डे मनाया गया। बच्चों ने हरे रंग के बारे में जानकारी प्राप्त की। विद्यालय की शिक्षिका अविनाश कौर साहनी ने बच्चों को बताया कि हरा रंग प्रकृति और समृद्धि का प्रतीक है यह रंग हमारे राष्ट्रीय ध्वज में भी पाया जाता है हमें अपनी धरती मां से प्यार एवं उसकी देखभाल करनी चाहिए और नए-नए पौधों को भी लगाना चाहिए। वाटिका दो एवं वाटिका तीन के बच्चों ने पेड़, तोता, हरी सब्जियां जैसे लौकी, भिंडी एवं अन्य चित्रों को बनाकर उनमें फिंगरप्रिंट की सहायता से रंग भरा। कार्यक्रम का संचालन अविनाश कौर साहनी जी एवं अनीता राठौर जी ने किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य के. के. वर्मा जी ने सभी बच्चों की सराहना की एवं उन्हें आगे भी ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
मीडिया प्रभारी राजीव सिंह चौहान एवं श्वेता सैनी।