म्याऊं: पॉवर हाउस म्याऊं पर तैनात लाईन मैन की किसान से रूपये मांगने की ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल। म्याऊं पॉवर हाउस पर तैनात संजू लाइन मैंन की क्षेत्र के ही गांव अभिगांव के किसानों से ट्रांसफार्मर बदलने के रूपये की मांग की। जो रिकॉर्डिंग किसानों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते क्षेत्र में बिजली विभाग की फजीहत हो रही है। इससे पहले भी म्याऊं बिजली घर के कर्मचारियों के रिश्वत मांगने की कई ऑडियो वायरल हो चुकी है। लेकिन विभागीय अधिकारी सांठगांठ कर मामला को रफा दफा कर देते है। और रिश्वत मांगने वालों पर कोई कार्यवाही न करके उन्हें बचा लेते है। अभिगांव के किसानों ने लाइन मैंन संजू पर किसानों ने रिश्वत मांगने के मामले में जिलाधिकारी, क्षेत्रीय विधायक व बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से सेवा समाप्ति की मांग की है । वर्जन- मैं छुट्टी पर हूं अभी राकेश जेई पर चार्ज है मामला संज्ञान में आ गया है आते ही उक्त के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। जेई बालकृष्ण
