उझानी बदांयू 4 दिसंबर। नगर के मोहल्ला बहादुर गंज निवासी कालीचरण की विवाहिता बेटी ने अपने पति ,ननद सहित चार के खिलाफ दहेज ना लाने पर मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाते हुए एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। नगर के बहादुर गंज निवासी सपना पुत्री कालीचरण ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में लिखा है कि उसकी शादी 2022 में कासगंज के जय-जय राम कालोनी निवासी लाखन पुत्र अशोक से हुई थी। मिले दहेज से ससुराल वाले खुश नहीं थे। शादी के बाद शुरू से ही एक लाख व बाइक की मांग को लेकर पति लाखन,सास लता, ननद रश्मि व ननदोई शिवम् प्रताड़ित करने लगे। आऐ दिन मार-पीट करने लगे। पिछले दिनों मारपीट कर घर से निकाल दिया। पिता ने कई बार रिश्तेदारों को इकट्ठा कर पंचायत की मगर वह विना एक लाख ध बाइक के रखने को तैयार ना हुऐ तो मजबूरन रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच एसएसआई मनोज कुमार को सोपी है।——————— राजेश वार्ष्णेय एमके।
