बिसौली-क्षेत्र के सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया में राष्ट्रीय सर्वेक्षण के अंर्तगत कक्षा नोवीं के छात्र/छात्राओं ने परीक्षा दी।जिला प्रशिक्षण संस्थान द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक पंकज सिंह व अंकित कुमार शर्मा के पर्यवेक्षण में परीक्षा हुई।परीक्षा प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया सर्वेक्षण स्कूली शिक्षा प्रणाली की प्रभावशीलता और शिक्षा की गुणवत्ता और समावेशिता पर केंद्रित हैं।प्रधानाचार्य डॉ नरेश चन्द ने बताया परीक्षा आधुनिक ओएमआर पेपर तकनीक पर हुईं परख परीक्षा शैक्षिक परिदृश्य के सुधार में महत्वपूर्ण कदम होगी।
परीक्षा सम्पन्न कराने में नीरज चौहान,विपलव भारती, अश्वनी शर्मा,रामअवतार मौर्य का सहयोग रहा।
