2:42 pm Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

विज्ञान मॉडल प्रतियोगिताओं का आयोजन

बच्चों में विज्ञान के प्रति अभिरुचि उत्पन्न करने, तार्किक क्षमता, कल्पनाशीलता उनमें वैज्ञानिक पद्धति के कार्यकलापों एवं वैज्ञानिक व्यक्तित्व विकसित करने का निरंतर प्रयास विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा किया जा रहा है। प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने तथा प्रदेश के विद्यार्थियों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से परिषद द्वारा पूरे प्रदेश में विज्ञान मॉडल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद बदायूं में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के जनपदीय कार्यालय जिला विज्ञान क्लब बदायूं द्वारा दिनांक 5 दिसंबर 2024 को हाफिज सिद्दीकी इस्लामिया इंटर कॉलेज बदायूं के सभागार में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन जिला विज्ञान क्लब बदायूं की अध्यक्ष जिलाधिकारी श्रीमती निधि श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी श्री केशव कुमार ,सचिव जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर प्रवेश कुमार के मार्गदर्शन में गठित जनपद स्तरीय आयोजन समिति द्वारा संपन्न कराया जा रहा है। आयोजन समिति के सदस्य जिला सूचना अधिकारी एवं समन्वयक जिला विज्ञान क्लब विवेक जौहरी भी हैं।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला विज्ञान क्लब बदायूं के सचिव जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जनपद की समस्त शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य गण को पत्र द्वारा कक्षा 9 से 12 तक के प्रत्येक कक्षा से एक-एक विज्ञान मॉडल की प्रतिभागिता सुनिश्चित कराने का निर्देश जारी किया है।
समन्वयक विवेक जौहरी ने बताया कि जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय तृतीय चतुर्थ व पंचम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जिला विज्ञान क्लब की ओर से क्रमशः रुपए 5000, रुपए 3000 रुपए 2000 रुपए1000 रुपए 1000 की धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी।
जनपद स्तर पर 15 उत्कृष्ट विज्ञान मॉडल चयनित कर सम्मानित किए जाएंगे,जिन्हें मंडल स्तर पर आयोजित मंडलीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में प्रतिभाग करना होगा।

error: Content is protected !!