3:37 am Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

कुंवरगांव कस्बे में दिल्ली पुलिस का छापा मोबाइल दुकानदार से चोरी का मोबाइल किया बरामद

कुंवर गांव संवाददाता

कुंवरगांव । दिल्ली , हरियाणा , पंजाब , सहित अन्य जगहों से महंगे मोबाइलों को चोरी कर कस्बे के मोबाइल दुकानदारों को बेचा जा रहा है जहां लालच के चक्कर में आकर दुकानदार चोरी के मोबाइलों को औने पौने दामों में खरीद लेते हैं और महंगे दामों ग्राहकों को बेच देते हैं ऐसे दुकानदार बिक्री करने वाले से रसीद या उसका आधार कार्ड तक नहीं लेते हैं।मिली जानकारी के अनुसार
मंगलवार को दोपहर दिल्ली पुलिस ने कुंवर गांव कस्बे के मेन चौराहे पर मोबाइल दुकानदार सादान के यहां छापा मारा पुलिस ने बताया कि दुकानदार के पास चोरी का मोबाइल है ।इतने पर दुकानदार हड़बड़ा गया उसने सच्चाई बता दी। दुकानदार ने बताया कि उसने मोबाइल छ: माह पहले एक युवक से खरीदा था । लेकिन रसीद और उसका आधार कार्ड नहीं लिया था जिसके बाद दुकानदार ने मोबाइल दूसरे ग्राहक को बेच दिया ।जहां पुलिस मोबाइल की लोकेशन के द्वारा कुंवर गांव पहुंची थी।
फ़िलहाल दिल्ली पुलिस दुकानदार से आर्थिक सांठगांठ कर मोबाइल लेकर वापस चली गई। मोबाइल दुकान पर दिल्ली पुलिस के छापेमारी के बाद मोबाइल दुकानदारों में खलबली मची हुई है ।।

इस संबंध में थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह का कहना है कि दिल्ली पुलिस आने की थाने पर कोई सूचना नहीं है ।

सूत्रों के अनुसार कस्बे में अधिकांश मोबाइल दुकानों पर पुराने मोबाइलों के खरीदने व बेचने का धंधा जोरों पर किया जा रहा है ऐसे में यही पता नहीं चलता है कि मोबाइल चोरी का है या इसको किसी अपराधिक घटना में प्रयोग किया आया है । दुकानदार लालच के चक्कर में आकर ग्राहक से औने पौने दामों में मोबाइल तो खरीद लेते हैं लेकिन उसका आधार कार्ड या रसीद नहीं लेते हैं । क्षेत्र के लोग जमकर पुराने मोबाइल बेचने का धंधा जोरों कर रहे हैं। जिनमें अधिकांश मोबाइल अन्य प्रदेशों से चोरी कर लाए हुए होते हैं ।
रिपोर्ट अनुज रस्तोगी कुंवर गांव

error: Content is protected !!