6:54 pm Thursday , 29 May 2025
BREAKING NEWS

कादर चौक मोटरसाइकिल और पिकअप की टक्कर मे दो की मौत

कादर चौक
आज दिनांक 30 11 2024 को सिमरा गांव के पास उसावा ब्लाक के गांव रसूलपुर बीरमपुर के लोग अपनी बहन जीजा अमरपाल यादव के घर घूमने जा रहे थे मैं पूरा मामला गांव सिमर के पास का है रसूलपुर के शेर सिंह सन ऑफ बुद्ध पाल उमर 20 साल और बीरमपुर के केपी सिंह यादव सन ऑफ मोर सिंह उम्र 25 साल शेर सिंह अपने दोस्त केपी सिंह के साथ उसके जीजा के घर तिलक नगला जा रहा था दोनों लोग बाइक से थे कि रास्ते में सिमर के पास कादर चौक से आ रही बेकाबू पिकअप ने दोनों को टक्कर मार दी जिससे दोनों लहूलुहान हो गए जिसकी सूचना ग्रामीणों ने 112 पीआरबी 1290 को दी तत्काल मौके पर 112 कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और दोनों लोगों को उठाकर जब देखा तो एक की मौके पर ही मौत हो गई जिसकी सूचना ऐसो थाना अध्यक्ष कादर चौक उदयवीर सिंह को दी गई थाना अध्यक्ष में फोर्स के मौके पर पहुंच गए और दोनों को स्वास्थ्य केंद्र कादर चौक पर लाया गया जिनको देखने के बाद डॉक्टर लोगों ने दोनों को मृत्यु घोषित कर दिया उनकी सूचना उनके घर वालों को दी गई पुलिस ने दोनों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

error: Content is protected !!