दिनांक 30 नवम्बर 2024 को प्रातः 10:00 बजे ज़िला भाजपा कार्यालय बदायूं पर संगठन पर्व- 2024 के अन्तर्गत “सक्रिय सदस्यता एवं संगठनात्मक चुनाव” के द्वितीय चरण की जिला कार्यशाला आयोजित की जा रही है। जिसमें मुख्य अतिथि जिला चुनाव अधिकारी श्रीमान सुरेश राणा (पूर्व मंत्री उ०प्र ० सरकार) भाग लेंगे।
यह जानकारी जिला सह चुनाव अधिकारी आशीष शाक्य ने दी है।
Follow the Badaun Express channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaxHb40LY6dFjoqFOd1X
*बदायूं जिले की सबसे तेज खबर पढ़ने के लिए फॉलो करें व अपने दोस्तों से भी फॉलो कराये*