सिलहरी से पीएस पटेल की रिपोर्ट
गुंजन फर्टिलाइजर की ओर से मिनी कुंभ मेला ककोड़ा में विशाल भंडारा का आयोजन किया गया आपको बता दें ग्राम आमगांव निवासी समाजसेवी गुंजन पटेल ने पूर्णिमा के अवसर पर मेला ककोड़ा में विशाल भंडारे का आयोजन किया भंडारे मे सैंकडों श्रद्धालुओं ने भोजन रूपी प्रसाद ग्रहण किया
इस मौके पर नरेंद्र सिंह पटेल, नवनीत पटेल, राहुल कुर्मी पूर्व प्रधान समेत समाज सेवी लोग मौजूद रहे
