8:31 pm Wednesday , 28 May 2025
BREAKING NEWS

राजकीय महिला महाविद्यालय, बदायूं में सड़क सुरक्षा समिति


राजकीय महिला महाविद्यालय, बदायूं में प्राचार्य डॉ. राजधन के दिशा निर्देशन में चल रहे सड़क सुरक्षा समिति, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रोवर रेंजर्स के संयुक्त तत्वाधान के अंतर्गत “यातायात के नियमों” व सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं पर बदायूं जनपद के यातायात पुलिस विभाग द्वारा व्याख्यान दिया गया l इस व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में बदायूं जनपद के टी एस आई श्री राम सेवक राठौर व श्री आर एल राजपूत जी थे l कार्यक्रम का संचालन कर रही रेंजर्स अधिकारी डॉ सरिता गौतम ने महाविद्यालय की छात्राओं को मुख्य अतिथियों का परिचय कराते हुए श्री राठौर को व्याख्यान हेतु आमंत्रित किया l श्री राठौर जी ने सड़क सुरक्षा से संबंधित यातायात के नियमों, सड़क से संबंधित विभिन्न संकेतो जैसे आदेशात्मक, चेतावनी, व सूचनात्मक संकेत, दुर्घटना के समय गोल्डन आवर, व यातायात के नियमों का पालन न करने पर विभिन्न प्रकार के चालान, यातायात पुलिस के माध्यम से प्रयोग किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के यंत्र और सड़क पर होने वाली प्रतिदिन की दुर्घटनाओं से कैसे बचा जा सकता है आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी l इस कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा समिति सहसंयोजक डॉ. भावना सिंह, यातायात विभाग के आरक्षी श्री जितेंद्र सिंह व वैभव तोमर उपस्थित रहे l कार्यक्रम का समापन सड़क सुरक्षा समिति के संयोजक श्री बृजेश कुमार द्वारा मुख्य अतिथियों के धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गयाl

error: Content is protected !!