10:00 pm Wednesday , 28 May 2025
BREAKING NEWS

स्काउट भवन में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

बदायूं आज दिनांक 11 नवंबर 2024 को स्काउट भवन में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्तर पर किया गया कार्यक्रम में राष्ट्रीय योजना कार्यालय एवं समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में प्रातः 9:00 बजे से जिले के सभी 15 ब्लॉक संसाधन केंद्र से आए हुए प्रतिभागियों तथा नगर क्षेत्र के आए हुए प्रतिभागियों को प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए पंजीकृत किया गया इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया प्रात 9:00 बजे से पंजीकरण प्रारंभ कर दिया गया तत्पश्चात 11:00 बजे से क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया क्विज के कार्यक्रम में प्रभात कुमार फरहत हुसैन व आमिर फारूक ने बच्चों के दो अलग-अलग समूह बनाकर आठ आठ ब्लॉक के जिनको तीन राउन्ड में प्रतियोगिता आयोजित कराई गई यह प्रतियोगिता तीन राउंड में संपन्न कराई गई सभी ब्लॉक ने बहुत ही अच्छा सराहनीय प्रदर्शन किया प्रथम स्थान पर सलारपुर ब्लाक से आई हुई टीम जिसमें दीक्षा गुप्ता अंजलि विशाल हरीश बाबू दिव्यांश बाबू तथा अली ने प्रतिभा का प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं उपविजेता रहे इस्लामनगर की टीम से सृष्टि भारती हिमांशु कुमार अमित ने उपविजेता का स्थान प्राप्त किया इसको इसमें शर्त जसवीर सिंह के शर्मा तथा सुधा मिश्रा ने निर्णायक भूमिका अदा की विज्ञान प्रदर्शनी में 16 ब्लॉकों से आए हुए प्रतिभागियों ने अपने-अपने क्रियाशील मॉडल प्रस्तुत किए जिनमें आने को मॉडल ने निर्णायक मंडल को भी असमंजस में डाल दिया निर्णायक मंडल में डाइट से प्रवक्ता अमित शर्मा प्रियंका शर्मा विवेक जोड़ी जिला विज्ञान क्लब मोहम्मद असरार जिला प्रशिक्षण आयुक्त ने अपना सहयोग प्रदान करते हुए जिले के प्रथम स्थान पर समरेर की कादराबाद से दिव्या जिन्होंने एंटी हैंगिंग डिवाइस संचालित कर दिखाया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं समरेर के विष्णु की सिरसा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया तीसरे स्थान पर प्लास्टिक की रोड सहसवान के यूपीएस बक्सर से आकाश यादव ने बनाई चौथे स्थान पर क्रॉप सेफ्टी जगत यूपीएस कंडेला से सृष्टि शर्मा तथा पांचवें स्थान पर वर्टिकल टरबाइन जगत ब्लॉक के यूपीएस कथरा खगेई के गई करिश्मा ने अपना स्थान निर्धारित किया कार्यक्रम को आयोजित करने में जिला स्काउट मास्टर श्री सुदेश मिश्रा डीसी जिला प्रशिक्षण श्री कृष्ण प्रजापति जी डीसीएमआईएस सुश्री प्रगति सक्सेना डीसी समन्वयक पीसी श्रीवास्तव जी प्रियंका खन्ना तथा सभी सर्ग एवं आरपी ने अपना सहयोग प्रदान किया प्रथम पांचो विजेताओं को टैबलेट्स तथा सभी प्रतिभागियों को एक-एक विज्ञान किट पुरस्कार स्वरूप वितरण की गई इस अवसर पर पुरस्कार वितरण में सहयोग प्रदान कर रहे जीजीआईसी की प्राचार्य श्रीमती अल्पना कुमार एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा डाइट के प्रवक्ता अमित कुमार शर्मा ने अपना आशीष वचन बच्चों को प्रदान किया बच्चों को भविष्य में सदैव पद पर रहने और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया तथा एक कदम विज्ञान की ओर आगे बढ़ते हुए उन्हें विज्ञान की क्षमताओं को जीवन में उतरने और उनके साथ जीवन जीने के लिए प्रेरित किया
संचालन फरहत हुसैन द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!