10:54 pm Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

पत्नी को दवा दिलाने आए युवक की अस्पताल से बाइक चोरी

पत्नी को दवा दिलाने आए युवक की अस्पताल से बाइक चोरी

बिल्सी। नगर के थाना मोड़ पर स्थित पर जैन अस्पताल में अपनी पत्नी को दवा दिलाने आए एक युवक की बाइक को चोर चुरा ले गए। पीड़ित इसकी सूचना थाना पुलिस को दी है। थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव हसूपुर बहेड़िया निवासी दुर्वेश कुमार पुत्र सौदान बीते दिन मंगलवार को अपनी पत्नी को नगर के जैन अस्पताल में दवा दिलाने के लिए आया था। उसने अस्पताल के बाहर बाइक में लॉक लगाकर अंदर चला गया। कुछ देर बाद वह वापस आया तो देखा उसकी बाइक वहां से गायब थी। उसने बाइक के संबंध में इधर-उधर लोगों से जानकारी की। मगर किसी ने कुछ नहीं बताया। इसके बाद उसने उक्त घटना की सूचना थाना पुलिस को दी है। जिसके बाद पुलिस इसकी जांच करने में जुट गई है।

error: Content is protected !!