कल से मनाया जाएगा भिलौलिया बुध्द महोत्सव
बिल्सी। क्षेत्र के गांव भिलौलिया सत्यपुर के बुध्द विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में तीन दिवसीय भिलौलिया बुध्द महोत्सव कल पांच नवम्बर से धूमधाम से मनाया जाएगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष जयप्रकाश शाक्य ने बताया कि पहले दिन गांव में धम्म यात्रा को धूमधाम से निकाला जाएगा। उसके बाद भिक्षु संघ के द्वारा बुध्द लीला पंचशील नाट्य कला मंडल मिठामई द्वारा प्रवचन एवं लीला का मंचन किया जाएगा। इसके अलावा बच्चों द्वारा भिविन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएगें।