8:31 pm Wednesday , 28 May 2025
BREAKING NEWS

श्री चित्रगुप्त भगवान एवं कलम दवात पूजन का हुआ भव्य आयोजन

…।।

बदायूं। आज दिनांक – 3 नवम्बर 2024 समय प्रातः 8.30 बजे गौरी शंकर मंदिर, अलापुर रोड, बदायूँ पर श्री चित्रगुप्त भगवान एवं कलम दवात के पूजन के अवसर पर सामूहिक यज्ञ एवं पूजन का आयोजन किया गया जिसमें कलम दवात पूजन के उपरांत श्री चित्रगुप्त भगवान की कथा एवं पूजन इत्यादि के बाद प्रसाद वितरण किया साथ ही कलम और पुस्तक का भी वितरण किया गया यज्ञ के मुख्य यजमान वीरेंद्र सक्सेना रहे। पूजन में मनोज जोहरी, एड.अनिरुद्ध राय सक्सेना, संजीव जौहरी, सुयश जौहरी, योगेश सक्सेना, सुमेधा सक्सेना, आरूषि सक्सेना, आदित्य सक्सेना, अक्षत, राज आदि लोग मौजूद रहे

error: Content is protected !!