बिल्सी। शासन के निर्देश पर नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित अस्थाई गौशाला में गोवर्धन के उपलक्ष्य में पालिकाध्यक्ष श्रीमती ज्ञान देवी ने यहां पहुंच कर गौमाता को फूल माला पहनाकर पूजन किया। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि शासन के निर्देश है कि नगर क्षेत्र में जो भी गोशाला है उनको बेहतर ढंग से संचालित किया जाएगा। यहां संरक्षित पशुओं को किसी तरह की कोई दिक्कत न होने पाए। इसके अलावा गौ सेवा एवं संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्यक्रम भी चलाए जा रहे है। जिसका जनता को लाभ मिल रहा है। उन्होने कहा कि गोवर्धन पूजा भारतीय परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो गायों के प्रति समाज की करुणा का प्रतीक है और सांस्कृतिक जड़ों को मजबूत करती है। इस पहल के माध्यम से सरकार गायों के संरक्षण और सम्मान के प्रतीक गोवर्धन पूजा को अधिक भव्यता के साथ मना रही है। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश सागर,पशु चिकित्सक डा. पि्रयका माहेश्वरी, निशांत वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।
