जिला विज्ञान क्लब बदायूं ,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार नव प्रवर्तन जन जागरूकता के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के नव प्रवर्तकों हेतु जिला स्तरीय नव प्रवर्तन प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 5 नवंबर 2024 को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बदायूं निकट पुलिस लाइन चौराहा में पूर्वाहन 10:00 बजे से आयोजित की जाएगी। जिला विज्ञान क्लब बदायूं की अध्यक्ष जिलाधिकारी महोदया ने अपने पत्र के माध्यम से जनपद के समस्त अधिकारियों एवं प्रबुद्ध जन से आवाहन किया है कि जनपद के असंगठित क्षेत्र के नव प्रवर्तकों का चिन्हांकन कर उक्त कार्यक्रम में प्रतिभागिता सुनिश्चित करवाई जाए।
प्रदर्शनी में किसान, मजदूर,शिल्पकार ,मैकेनिक ,कारीगर या अन्य कोई जिनका शैक्षिक स्तर बहुत अच्छा ना हो किंतु नवीन खोज करने में अभिरुचि रखता हो, जिसने मानव कल्याण के लिए कुछ नया बनाया हो प्रतिभाग कर सकता है।
असंगठित क्षेत्र के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को क्रमशः ₹8000₹5000₹3000 तथा₹2000 के पांच सांत्वना पुरस्कार जिला विज्ञान क्लब की ओर से प्रदान किए जाएंगे और सर्वश्रेष्ठ नव प्रवर्तन का पेटेंट भी कराया जाएगा।
मूल्यांकन विभिन्न आईआईटी से प्रशिक्षित विशेषज्ञों के माध्यम से संपन्न करवाया जाएगा। उक्त विशेषज्ञ न केवल मूल्यांकन करेंगे वरन उपस्थित जनसमूह ,विद्यार्थियों ,शिक्षकों अभिभावकों के बीच वैज्ञानिक व्याख्यान भी प्रस्तुत करेंगे। यह जानकारी कार्यक्रम समन्वयक विवेक जौहरी ने देते हुए जनपद के सभी प्रधानाचार्यगण से उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सहयोग करने का आवाहन किया है।
उक्त कार्यक्रम की सफलता हेतु जिला विज्ञान क्लब बदायूं के सचिव एवं जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर प्रवेश कुमार ने भी सभी से नव प्रवर्तकों को अपने-अपने विज्ञान मॉडल के साथ उक्त जनपद स्तरीय प्रदर्शनी में समय से पहुंचने का निर्देश दिया है।
