आज कछला गंगा घाट पर विधायक निधि से बने भगवान महाऋषि कश्यप द्वार का लोकापर्ण केंद्रीय राज्यमंत्री वी एल वर्मा , निवर्तमान सांसद आँवला धर्मेंद्र कश्यप एव विधायक बिल्सी हरीश शाक्य ने फीता काटकर किया।
इसके साथ साथ सभा को भी सम्बोधित किया इस अवसर पर कछला चेयरमैन श्री जगदीश लोनिया, ब्लाक प्रमुख श्री शिशुपाल शाक्य जिला उपाध्यक्ष श्री नेकपाल कश्यप जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव पूर्व बिल्सी चेयरमैन ओम प्रकाश सागर मण्डल अध्यक्ष अजय तोमर महामंत्री श्री आनन्द मिश्रा जी, श्री राकेश कश्यप श्री मुनीश राघव श्री राजेश कुमार सिंह जी, श्री उदयवीर दिवाकर सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
संचालन मण्डल महामंत्री आनंद मिश्रा ने किया