8:36 am Monday , 26 May 2025
BREAKING NEWS

एनसीसी कैडेट्स ने रन फॉर यूनिटी और शपथ लेकर मनाई लौह पुरुष की जयंती

आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया तथा एनसीसी के कैडेट्स को देश की एकता और अखंडता के लिए समर्पित रहने के लिए शपथ दिलाई गई।
एनसीसी की प्रभारी डॉ श्रद्धा गुप्ता ने देश की एकता अखंडता को अक्षुण्ण बनाया रखने की तथा पंच प्रण की शपथ दिलाने के बाद लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। डॉ संजीव राठौर ने छात्रा छात्राओं से लौह पुरुष सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया। डॉ ज्योति विश्नोई , संजीव शाक्य, सोनल राठौड़, अंकित बाबू ने भी विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर कृष्णपाल, आराध्या मिश्रा, अनन्या मिश्रा, नेहा नेहा शर्मा सिया तोमर, सत्यम यादव, ज्ञानेन्द्र,सौरभ, अनूप आदि सक्रिय रहे।

error: Content is protected !!