आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया तथा एनसीसी के कैडेट्स को देश की एकता और अखंडता के लिए समर्पित रहने के लिए शपथ दिलाई गई।
एनसीसी की प्रभारी डॉ श्रद्धा गुप्ता ने देश की एकता अखंडता को अक्षुण्ण बनाया रखने की तथा पंच प्रण की शपथ दिलाने के बाद लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। डॉ संजीव राठौर ने छात्रा छात्राओं से लौह पुरुष सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया। डॉ ज्योति विश्नोई , संजीव शाक्य, सोनल राठौड़, अंकित बाबू ने भी विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर कृष्णपाल, आराध्या मिश्रा, अनन्या मिश्रा, नेहा नेहा शर्मा सिया तोमर, सत्यम यादव, ज्ञानेन्द्र,सौरभ, अनूप आदि सक्रिय रहे।
