प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू राजस्थान के स्थानीय सेवा केंद्र B-4 आवास विकास बदायूं में दीपोत्सव मनाया गया ब्रह्माकुमारी बीके करुणा दीदी ने दीपावली का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि दीपावली जागती जोत परमपिता परमात्मा ज्योर्तिलिंगम शिव द्वारा आत्माओं की ज्योति प्रज्वलित कर विश्व परिवर्तन का संस्मरण यादगार पर्व है l दीपावली पर घरों की सफाई करते हैं, दीपक जलते हैं ,माता लक्ष्मी की पूजा कर उनका आवाहन करते हैं ,नया खाता आरंभ करते हैं l निश्चित रूप से इन सभी परंपराओं एवं प्रथाओं के पीछे एक सुंदर आध्यात्मिक रहस्य छुपा हैl कार्तिक मास की अमावस्या के गहन अंधकार में प्रकाश पर्व दीपावली मनाने का स्पष्ट संदेश है कि काम, क्रोध ,लोभ तथा अहंकार के अज्ञानता रूपी अंधकार में भटकते मनुष्य को ज्ञान के प्रकाश की जरूरत हैl साफ सफाई का रहस्य मन, वचन ,कर्म की पवित्रता नया खाता आरंभ करने का अर्थ है अपने पुराने विकारों का खाता परमात्मा की याद से खत्म कर नए
जीवन का आरंभ करना l दीपक जलाने का अर्थ है परम ज्योति पिता परमात्मा शिव से आत्मा रूपी दीपक को सदा के लिए ज्योतिर्मय कर लेना जिसके पवन प्रकाश से संपूर्ण विश्व आलोकित हो जाएl अनुकरणीय है कि यदि माता लक्ष्मी को स्वच्छता अति प्रिय है इसीलिए वह हमारे पास आती है तो क्यों ना हम मन, वचन, कर्म की पवित्रता सदा के लिए धारण कर लें ताकि माता लक्ष्मी की सदा हम पर कृपा बनी रहेl तो लिए इस दीपावली पर हम मन वचन और कर्म की पवित्रता का व्रत लेकर संपूर्ण विश्व में सद्भावना, शुभकामना तथा सद्ज्ञान का प्रकाश फैलाने का संकल्प कर सच्ची दिवाली मनाये lकार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी अरुणा दीदी, ब्रह्माकुमारी किरण दीदी तथा सभी ब्रह्माकुमारी बहने एवं भाई उपस्थित रहेl सभी ने अपने अंदर किसी न किसी बुराई को त्यागने का संकल्प लिया l
