9:00 pm Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में मनाया गया ऑरेंज डे

बिल्सी: नगर के बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में आज दिनांक- 28-10-2024 को ऑरेंज डे का आयोजन किया गया जिसमे कक्षा-PG से KG तक के सभी बच्चों ने ऑरेंज रंग की ड्रेस पहनकर विद्यालय आये | बहुत सी बच्चियां नारंगी रंग की सुंदर फ्राक में और भी सुंदर लग रहीं थी तथा सभी बच्चे बैग से लेकर लंच बाक्स भी नारंगी रंग का लेकर आये स्कूल में बच्चों की खिल-खिलाहट और और उनके नारंगी रंग के परिधान ने उन्हें और भी मनमोहक बना दिया । कक्षाओं और गलियारों को नारंगी रंग के वस्तुओं जैसे गुब्बारा, खिलौना, रिबन आदि से खूबसूरती से सजाया गया था। इस विशेष दिन को यादगार बनाने के लिए छात्रों और अध्यापकों ने भी नारंगी रंग का ही ड्रेस पहनी थे। बच्चों के बीच ऑरेंज खिलौने, पेटिंग विद ऑरेंज कलर, मेक ऑरेंज कलर, क्ले मॉडलिंग आदि एक्टिविटी भी करवायीं गई।
विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने कहा ऑरेंज डे का आयोजन बच्चों को रंगों के महत्व व रंगों की दुनिया के परिचित कराने के उद्देश्य से किया जाता है । जिससे उनके आत्म-विश्वास और प्रतिस्पर्धी की भावना का संचार हो |
विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने बच्चों को नारंगी कलर से परिचय करवाया। और कहा कि हर रंग का एक सांकेतिक अर्थ भी होता है। नारंगी कलर हिम्मत, मकसद व सहनशीलता का प्रतीक है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य बच्चों को रंगों की पहचान व महत्व को समझाना, नारंगी रंग के फलों के पोषण और स्वास्थ्य लाभ के बारे में बताना तथा बच्चों में रचनात्मकता व कलात्मक कौशल को विकसित करना था |
इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी व समस्त स्टाफ मौजूद रहा |

error: Content is protected !!