6:39 pm Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

सड़क हादसे में रोजगार सेवक इरशाद की मौत परिजनों में मचा कोहराम रोजगार सेवक संघ ने जताया शोक


सिलहरी से पीएस पटेल की रिपोर्ट
सड़क हादसे में रोजगार सेवक इरशाद की मौत परिजनों में मचा कोहराम रोजगार सेवक संघ ने जताया शोक
थाना बिनावर क्षेत्र के गांव थरा निवासी ब्लॉक सलारपुर के थरा पर रोजगार सेवक पद पर कार्यरत था शहर से घर जा रहा था कि बरेली बदायूं हाईवे पर उक्त गांव की मोड पर मुड़ते से समय सामने से आ गाडी ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार रोजगार सेवक गंभीर रूप से घायल हो गया एंबुलेंस की मदद से उसे बरेली निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई घटना से ब्लॉक क्षेत्र के रोजगार सेवक कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई सभी ने अपने साथी रोजगार सेवक की हुई अचानक मौत पर शोक व्यक्त किया है
उधर ब्लॉक पर तैनात वरिष्ठ लिपिक आकाश सक्सेना ने रोजगार सेवक की मौत पर गहरा अशोक व्यक्त किया है

error: Content is protected !!