3:47 pm Friday , 23 May 2025
BREAKING NEWS

सहसवान – बदायूं मेरठ हाईवे पर चलती बाइक में अचानक लगी आग

l
बदायूं मेरठ हाईवे पर चलती बाइक में अचानक लगी आग l

सहसवान (बदायूं) मंगलवार सुबह 10:30 बजे सहसवान क्षेत्र के गांव सिलहारी के पास हाईवे पर चलती बाइक में अचानक आग लग गई बाइक चालक ने जैसे तैसे अपनी जान बचा ली गनीमत यह रही कि बाइक चालक की जान बाल बाल बची बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई बताया जाता है आग लगने का कारण पिलक शॉर्ट होने का है ।

/रविशंकर

/रविशंकर