11:29 pm Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

मिशन शक्ति अभियान फेज – 5 के अन्तर्गत कुo उरूज रजी अहमद कक्षा 11 की छात्रा को बनाया गया सहसवान के एक दिन का थाना प्रभारी

कुंवरगांव

कुंवर गांव ।90 दिवसीय चल रहे मिशन शक्ति अभियान फेज 5 के अंतर्गत सोमवार को तीसरे दिन थाना पुलिस टीम क्षेत्र के गांव हरनाथपुर पहुंची जहां एसआई लोकेंद्र सिंह,महिला कॉन्स्टेबल संगीता व महिला हेड कांस्टेबल मीना देवी द्वारा 90 दिवसीय चल रहे ऑपरेशन गरुड़, आपरेशन शील्ड, आपरेशन डेस्ट्राय, आपरेशन बचपन, आपरेशन खोज, आपरेशन मजनू, आपरेशन नशा मुक्ति, आपरेशन रक्षा, आपरेशन ईगल के सम्बन्ध बालिकाओं व महिलाओं को एकत्रित कर जानकारी दी तथा महिला अपराध रोकने के लिए उनमें जोश भरा कहा महिला अपराध होने पर डरे नहीं जमकर मुकाबला करे ।मदद के लिए पुलिस से संपर्क करें पुलिस हर संभव उनकी मदद करेगी ।तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के वारे में जानकारी दी महिलाओं को उनकी सुरक्षा एवं सम्मान के प्रति जागरूक करते हुए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरो के बारे में जानकारी दी गई ।।
रिपोर्ट अनुज रस्तोगी कुमार गांव

error: Content is protected !!