।*******/// उझानी बदांयू 5 अक्टूबर। सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव रसूलपुर बेला निवासी एक पिता ने अपनी बेटी को दहेज व बेटा पैदा ना करने की सजा मे मार देने का आरोप लगाते हुए पति सहित चार लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कराया है। अगरपाल पुत्र बहोरी ने लिखा है कि तीन साल पहले उसने अपनी बेटी खुश्बू की शादी कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदनपुर पुख्ता निवासी अंकित के साथ की। हैसियत अनुसार दान-दहेज भी दिया। शुरू से ससुराल वाले सोने की जंजीर एक बाईक व ढाई लाख रुपए की मांग करने को बेटी को प्रताड़ित करने लगे। इसी दरम्यान खुश्बू ने एक बेटी को जन्म दिया जो इस समय 6 माह की है । इस पर भी ससुराल वाले ताने देते कि बेटा पैदा ना कर सकी ,1-10-2024 को पड़ोसी से फोन पर सूचना मिली कि आरोपी ससुर महीपाल,सास उषा,देवर कुलदीप ने बेटी को मार दिया व शव छोड़कर भाग गये। पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राजेश वार्ष्णेय एमके
