8:15 am Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

ब्लूमिंग डेल स्कूल दातागंज में धूमधाम से मनाई गई गाँधी और शास्त्री जयंती

ब्लूमिंग डेल स्कूल दातागंज में धूमधाम से मनाई गई गाँधी और शास्त्री जयंती

ब्लूमिंग डेल स्कूल दातागंज में राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी और भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गयी | निर्धारित समय पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुपम प्रकाश वैश्य ने ध्वजारोहण किया | तत्पश्चात स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रम प्रस्तुत किये |
महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा के समक्ष पुष्पार्चन से शुरू हुए आयोजन में सबसे पहले स्वागत गीत के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया | उसके बाद महात्मा गाँधी के व्यक्तित्व से जुड़े गीत “बन्दे में था दम” पर बच्चों ने धमाकेदार नृत्य प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया | पानी बचाओ जीवन बचाओ शीर्षक से लघुनाटिका द्वारा जल संरक्षण का भी सन्देश दिया दिया जिसकी सभी ने तहे दिल से प्रशंसा की | गाँधी जी के तीन बन्दर शीर्षक से शुरू हुए नाटक ने भी खूब बाहबाही लूटी अंत में छात्र संसद के पदाधिकारियों द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया | कार्यक्रम का सफल सञ्चालन अध्यापिका ऋचा सिंह ने किया |
इस अवसर पर विद्यालय की अध्यक्षा पम्मी मेहंदीरत्ता, स्कूल निदेशक ज्योति मेहंदीरत्ता, मुख्य व्यवस्थापक ईशान मेहंदीरत्ता, श्वेता मेहंदीरत्ता ने सभी बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान कर सभी को ०२ अक्टूबर की बधाई दी | कार्यक्रम में विभाग प्रमुख कीर्ति शर्मा, मीनाक्षी यादव तथा रसायन विज्ञान प्रवक्ता दुर्गेश झा का विशेष सहयोग रहा |

प्रधानाचार्य

error: Content is protected !!